75 वें गणतंत्र दिवस पर टाटा स्टील में वीपी अवनीश गुप्ता ने फहराया तिरंगा

 अब से कहा 10 सालों बाद 40 मिलियन टन का होगा प्लांट

– वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस स्थापित करेगा टाटा स्टील

जमशेदपुर : 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में वीपी अवनीश गुप्ता ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी। इस दौरान कंपनी सुरक्षा कर्मियों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी भी दी गई। वहीं अपने संबोधन में वीपी अवनीश गुप्ता ने कहा कि टाटा स्टील समेकित ग्रोथ के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही कंपनी देश के आर्थिक विकास में हमेशा से अपनी भूमिका निभाते आ रही है। भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और वित्तीय वर्ष 2025 तक निवेश के बल पर हमारा देश लगातार आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अकेले स्टील सेक्टर में 11 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज किया गया है और घरेलू बाजार में स्टील की डिमांड भी बढ़ी है। बावजूद इसके टाटा स्टील के कारोबार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटे डिमांड का असर देखने को मिल रहा है। जिससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में टाटा स्टील अपनी क्षमता का विकास करने में लगी हुई है। इस समय कंपनी 26 मिलियन टन की हो चुकी है और आने वाले 10 सालों में इसे 40 मिलियन टन तक ले जाना है। इसी तरह उडीशा कलिंगा नगर प्लाट का विस्तार भी चल रहा है। जिससे 5 मिलियन टन सालाना उत्पादन की क्षमता बढ़ेगा। जबकि नोवामुंडी में आयरन ओर का 6 मिलियन टन का प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जा रहा है। वहीं कलिंगा नगर में वर्ल्ड का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा स्लैब कास्टर की स्थापना भी की जा रही है। नया एनिलिंग लाइन भी बनाया जा रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि टाटा स्टील सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहती है। ताकि कंपनी के अंदर जो भी कर्मचारी प्रवेश करें, वे सुरक्षित अपने घर लौट सके। वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य भी कर रही है। मगर सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरण को दुरुस्त करने पर भी कंपनी का पूरी तरह ध्यान है।

Related posts