खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के जिला सचिव असलम अंसारी की अध्यक्षता में खलारी सीमेन्ट फैक्ट्री में होने वाले कोयले की ढुलाई सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर बुकबुका पंचायत स्थित महावीर मैदान में बैठक हुई। बैठक में असलम अंसारी ने खलारी सीमेंट फैक्ट्री में हो रहे कोयले की ढुलाई का विरोध करते हुए कहा कि उक्त सीमेन्ट फैक्ट्री को सीमेंट बनाने के नाम पर आरपीएल पीविएलटीडी कम्पनी ने लिया था लेकिन इस फैक्ट्री में क्षेत्रीय लोगों की मिली भगत से रोजगार देने के नाम पर सिड़ेंग का पेपर बनवाकर अवैध कोयले का काम कर रही है जिसमें स्थानीय सफेदपोशों के साथ-स्थानीय अधिकारियों के संलिप्त एवं एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी शामिल है। वही कोयले के ढुलाई में लगे हाईवे में त्रिपाल नहीं बांधने के वजह से आसपास के ग्रामीण जनता धूल डस्ट से प्रभावित है तथा लोगों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कंपनी के द्वारा पूर्व में यह कहा गया था कि यहां के स्थानीय युवक को रोजगार दिया जाएगा लेकिन इस कार्य के लिए बाहर से लोग लिए गए हैं जिन्हें अलग-अलग रूप से कम दिया गया है। वहीं बैठक का संचालन कर रहे हैं खालिद अंसारी ने कहा कि समाज सरोकार से संबंधित क्षेत्र में क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया जाता हैं। क्षेत्र में बीमारी ,बेरोजगारी बढ़ रही है। बैठक में उपस्थित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के प्रदेश सचिव शंभू नाथ गंझू ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कोयला ढुलाई का विरोध किया गया था। साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि फैक्ट्री प्रबंधन इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले दिनों में कोयले की ढुलाई को पूरी तरह बंद करवा दिया जाएगा। जिसकी जबाबदेही फैक्ट्री प्रबंधन की होगी। बैठक में सरताज अंसारी, संजय उरांव, परवेज अंसारी, इकबाल अंसारी, सुजल सिंह, अंकित कुमार, दानिश अंसारी, कृष्णा कुमार, प्रकाश केशरी, जोशील केशरी, अभिषेक केशरी, शहीद अंसारी, अनवर अंसारी, अनुप अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...