बड़कागांव में आरक्षण क्रीमी लेयर को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस

 

बड़कागांव : एसटी, एससी के आरक्षण का क्रिमिलेयर के विरोध बड़कागांव में 20 अगस्त को देर शाम को मशाल जुलूस अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघ द्वारा निकाला गया. यह मशाल जुलूस डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से शुरू की गई, जो मुख्य चौक ,दैनिक बाजार, अस्पताल रोड ,थाना रोड गुरु चट्टी रोड आदि गली मोहल्ले होते हुए निकाला गया. इसका नेतृत्व बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीमुला खान, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक दास, पूर्व मुखिया बिशुन रजक, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, अखिल भारतीय भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु भुइयां , कृष्णा राम, रविदास महासभा के नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, रघुनाथ राम, नरेंद्र राम, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष रिकेश कुमार, नंदकिशोर भुइयां ने किया. वक्ताओं ने कहा कि 21 अगस्त को भारत बंद का हम लोग समर्थन करेंगे और बड़कागांव सुबह से बंद रहेगा. मौके पर बैजनाथ रजक, सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार राम, सिकंदर राम, संतोष राम, रवि कुमार, जीतू राम, पवन कुमार, अजय कुमार, बजरंग कुमार, अरुण राम, चिंतामणि रजक, नेपाल रजक, आदि शामिल थे.

Related posts