जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फोटोग्राफर मंटू कुमार शर्मा को सोमवार एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दौरान फोटोग्राफर मंटू कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन किया था। जिसको लेकर ही उन्हें सम्मानित किया गया।