मेदिनीनगर: इस भीषण गर्मी में सदर अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज और परिजन काफी परेशान हैं। पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा हैं।अस्पताल में लगा एक भी आर०ओ० मशीन काम नहीं कर रहा है। ना ही उसमे पानी की सुविधा है।इमरजेंसी कक्ष के सामने लगा आरो मशीन कई महीनो से खराब पड़ा है। स्थिति यह है कि मरीज और मरीज के परिजन बाहर दुकान से बोतल का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अस्पताल के कर्मी भी घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे है। मरीज व कर्मियों की समस्या से अब तक अधिकारी अनभिज्ञ हैं।वही मंगलवार को सदर अस्पताल में पैर का इलाज कराने पहुंची छतरपुर गांव की महिला विमला देवी ने बताया कि अस्पताल में आधे घंटे से पानी खोज रहे हैं परंतु कहीं नहीं मिल रहा।अंत में पता चला की अस्पताल में आरो मशीन खराब है,पीने के पानी का अस्पताल परिसर में कहीं भी इंतजाम नही है। तो उन्होंने बाहर के दुकान से पानी मंगा कर अपनी प्यास बुझाई।अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे अन्य मरीजों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।यहां पानी न मिलना बड़ी समस्या है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मरीज के परिजनो का कहना है कि मरीजों को दवा खिलाने के लिए भी उन्हें बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है. इस समस्या की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।मालूम हो कि अस्पताल के मेंटेनेंस के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर राशि मुहैया करायी जाती है लेकिन इन समस्या को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल में मेंटेनेंस का क्या हाल है।बताते चले की यह समस्या कोई नई नहीं है लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए सदर अस्पताल प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहे है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनमें पलामू जिले के अलावा आसपास के कई जिलों के मरीज यहां इलाज करवाने पहुंचते हैं। मरीजों में ज्यादातर मरीज गरीब तबके से जुड़े रहते हैं। दूरदराज के इलाकों से आने वाले मरीजों को सदर अस्पताल में दिनभर गुजारना पड़ता है। पसीने से तरबतर मरीजों को प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश करना पड़ता है।
अस्पताल का आर०ओ० मशीन खराब पीने के पानी के लिए भटक रहे मरीज एवं परिजन
