अस्पताल के आर. ओ. मशीन बन जाने से मरीज व परिजनों को मिली राहत

 

मेदिनीनगर: मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायग्नोस्टिक सेंटर कैंपस में लगे आरो मशीन कई दिनों से खराब पड़ा हुआ था। जिसके वजह से मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। मरीज बाहर के दुकान से पानी का बोतल खरीद कर पीने को मजबूर थे।वही खराब आरो बन जाने के बाद मरीजो ने राहत भरी सांस ली है।अब मरीजों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।मरीज को इस आरो मिशन से बिल्कुल शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रही है।मरीजों की समस्या को देखते हुए आरो मशीन को बनवाने में अस्पताल मैनेजर का अहम भूमिका रहा है। वहीं आरो मशीन से पानी भर रही मरीज के परिजन कमला देवी ने बताया कि अब यहां के मरीज व उनके परिजनों को बाहर से बोतल का पानी खरीद कर नही पीना पड़ रहा है। इस आरो से हम सभी को बिल्कुल शुद्ध पानी उपलब्ध हो रही है।

Related posts