गंगादोहर पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने किया

बड़कागांव: बड़कागांव के नयाटांड़ पंचायत भवन से गंगादोहर पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने किया. मौके पर मुखिया लीलावती देवी के नेतृत्व में विधायक अंबा प्रसाद को ग्रामीणों ने फूल माला के साथ स्वागत किया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि लगभग ढाई करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा. स्थिति काफी जर्जर थी लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसीलिए प्राथमिकता के आधार पर उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.

 

सड़क बनने से इन गांव का होगा लाभ

सड़क का निर्माण होने से नयाटांड़, कुम्हरडीहा, गंगादोहर समेत आसपास के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.

विधायक ने सड़क का निर्माण कार्य करा रहे विभागीय अधिकारियों एवं संवेदक को बेहतर सड़क निर्माण करने तथा गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने की बात कही. मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से पंचायत में कई विकास योजनाएं संचालित है. पंचायत के खराब सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, सड़क निर्माण होने से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य गीता देवी, उप प्रमुख बच्चन देव कुमार, मुखिया लीलावती देवी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंसस प्रभु राम, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुईयां, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो, पंचायत अध्यक्ष सतीश दास, युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, मोहम्मद शमशेर आलम, पूर्व मुखिया भीखन महतो, पंचायत समिति सदस्य सांढ उपेंद्र प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, दिलीप प्रसाद, हसन इमाम, कृष्णा महतो, बालेश्वर महतो सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे.

Related posts