रोड निर्माण एंव गर्डवाल निर्माण में भारी अनियमितता का लगाया आरोप, जिपस स्तेला नगेसिया ने घटिया कार्य को लेकर दिखाई नाराजगी

संवाददाता
महुआडांड/लातेहार : महुआडांड प्रखंड के ओरसा पंचायत के अंतर्गत चिकनीकोना ग्राम में एकेएण्डआ के कंपनी के द्वारा घरोड का घटिया निर्माण कराया जा रहा है. वही चीकनीकोना गांव के मजदूर छोड़कर बिहार से मजदूर ला कार्य कराया जा रहा है। जबकि काम के अभाव में इस क्षेत्र से मजदूर का पलायन प्रखंड भर में सबसे अधिक होता है. इसे लेकर जब गांव के मजदूरों ने विरोध किया तो ठेकेदार के द्वारा उन्हे नक्सली बता कार्य में बाधा उत्पन्न करने के नाम पर फंसाने की धमकी दी जा रही है।इस बाट को लेकर जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया को ग्रामीणों ने बुलाकर घटिया निर्माण एवं मजदूरी कार्य नही मिलने की शिकायत कि योजना स्थल पर पहुंचकर जिला परिषद ने ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा.

2021-22 की है योजना, अब तक पूर्ण नही
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत मेढ़ारी से चिकनीकोना तक कुल लम्बाई 1.6 कि.मी. पीसीसी रोड एवं पुल का निर्माण करना है। इस कार्य को करने का आदेश दिया गया था। पर ठीकेदार के कार्य करने की गति इतनी धीमी है कि कार्य एग्रीमेंट किये हुए दो वर्ष होने को हैं परन्तु अभी तक रोड पूर्ण नही हो पाया है। ज्ञात हो कि कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथी अगस्त 2023 तक ही थी। अब तक पचास प्रतिशत कार्य भी नही किया जा सका है।गांव के जय कुमार तुरी, सुरेश महतो, लालदीप महतो, सागर यादव, राजू उरांव आदि ने बताया कि ठीकेदार के द्वारा अधुरे कार्य कर छोड़ दिए जाने से बरसात में हमारा ग्राम टापू में तब्दील हो जाता था. यह भी बताया कि जब मार्च का महिना आता है, तो ठेकेदार के द्वारा थोड़ा सा कार्य कर पैसा निकाल कार्य बंद कर दिया जाता है, कई मजदूर की मजदूरी भी बकाया है।
क्या कहती है जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया सह सांसद प्रतिनिधि
वहीं जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि स्तेला नगेशिया ने कहा की हमने घटिया निर्माण कार्य को लेकर जब संवेदक से बात करना चाहा तो उन्होने मुझे ही धमकी देकर कहने लगा जहां जाना है जाइये पर काम किसी भी स्थिति में नहीं बंद होगा सब जगह मैनेज है

क्या कहते हैं वहां के वार्ड सदस्य
वही चिकनी कोना के वार्ड सदस्य राजू तिर्की ने बताया कि हम लोग गांव वाले जब भी इस काम का विरोध किये तो हम लोगों को माओवादी केस में फंसा देने की धमकी और थाना में एफ आई आर कर जेल भेज देने बात संवेदक के द्वारा दी जाती है
क्या कहना है रोड निर्माण में लगे वहां के मजदूर का
वही वहां रोड निर्माण में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम लोग इसी गांव के रहने वाले हैं और काम भी यहां कर रहे हैं हम लोगों को बहुत महीना से संवेदक के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है

कितना मिलता है मजदुरी
वही मजदूरी दर पूछने पर मजदूरों ने बताया कि हम लोगों को मजदूरी दर दिनभर का 200 तो कभी ढाई सौ ही मिलता है
वहीं जिला परिषद सदस्य संह सांसद प्रतिनिधि स्तेला नगेसिया के बुलाने पर चिकनी कोना कार्य स्थल पर जब (प्रेस )मिडिया के लोग पहुँचे तो संवेदक के द्वारा प्रेस मिडिया के लोगों को भी झूठा केस कर फंसा देने की भी संवेदक के द्वारा कही जा रही है
वहां के ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर के उच्च स्तरीय जांच की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेण डांग ,अनुमंडल पदाधिकारी बिपीन कुमार दुबे एवं डीसी लातेहार से की है.

Related posts