सड़क जर्जर होने के कारण लोग परेशान

 

मेदिनीनगर: शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना की सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो चुकी है। जर्जर सड़क की वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस रास्ते में बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा हैं। इस रास्ते में एफसीआई गोदाम भी है। एफसीआई गोदाम से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में इस रास्ते से भारी वाहन ट्रक के गुजरने की वजह से रास्ता की हालत नाजुक हो गई है।जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां की बड़ी आबादी को मुख्यालय स्थित बाजार पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और गिट्टी निकली हुई है। जिससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को राह चलने में काफी कठिनाइयां हो रही है। लोगों को प्रत्येक दिन बाजार आने के लिए इसी सड़क से आना जाना करना पड़ता है।कई किसान सब्जियां लेकर बाजार इसी रास्ते से आते हैं। बार-बार सब्जी का बोझ बोल्डर में खिसकने के कारण गिर जाता है। इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। इस रास्ते से कोई भी चार पहिया वाहन आसानी से नहीं चल पाता है। स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किया है।

Related posts