पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा कोषांग एवं नेहरू युवा क्लब के संयुक्त अभियान के तहत जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोक लगाने एवं आम लोगों में सड़क पर चलने एवं वाहन चलाने के सुरक्षित नियम कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी की अध्यक्षता में एवं परिवहन राज्य मंत्रालय भारत सरकार के अकड़ा के अनुसार प्रतिवर्ष भारत में लाखों लोगों की मृत्यु इस सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है जिससे कि सामाजिक क्षति के साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार की बहुत बड़ी आर्थिक क्षति होती है इसका केवल एक ही कारण है सजकता और सुरक्षित वाहन का परिचालन एवं परिचालक से संबंधित नियम के प्रति जागरूक रहना इसी लक्ष्य के साथ आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है यह जागरूकता कार्यक्रम 14 फरवरी तक व्यापक स्तर पर जिला में आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य लक्ष्य केवल लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक करना है।