खलारी: खलारी प्रखंड बुकबुका पंचायत स्थित जानकी रमणमंदिर से डीएवी स्कूल होते हुए केडी बैंड मुख्य पथ तक पीसी पथ के निर्माण कार्य मे संवेदकों द्वारा बरती गई अनियमितता की पोल खोल रही। उक्त सड़क का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2023 को रांची सांसद संजय सेठ एवं कांके विधायक समरीलाल के द्वारा किया गया है आठ लाख 50 हजार की लागत से 250 मीटर की पीसीसी रोड निर्माण में कार्य में घटिया स्तर की मटेरियल का उपयोग किया गया है। जिसमें सिलारी, बालू, गिट्टी मिक्स कर इस सड़क को आनन फानन बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा समाज सेवी कहलाने वाले गण्यमान्य लोगों के द्वारा निर्माण कराया गया सड़क की मोटाई 6 इंच से 8 इंच रहती हैं लेकिन उक्त सड़क की मोटाई 4 इंच ही है खराब मटेरियल से निर्मित सड़क एक माह भी नहीं टिकी जगह जगह से फट रही है तथा बालु उठता नजर आ रहा है। जिससे आसपास के ग्रामीणो ने दबी जुबान से संवेदकों और अभियंता आरोप लगाते हुए है कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नियमित तौर पर अभियंता क्षेत्र में नहीं आते साथ ही गण्यमान्य लोगों के पैरवी से संवेदकों को निर्माण कार्य मिल जाता है तथा रांची के महंगे होटल में बैठ कर ही अभियंता कार्य का मूल्यांकन कर खानापूर्ति की जाती है। जिससे अभियंता और संवेदक के वारेन्यारे रहते हैं। वही कार्य की देखरेख कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क जब टुटेगी नहीं तो बनेगी कैसे। वही सड़क के किनारे पड़े मलवे को भी संवेदक ने छोड़ दिया है जिससे आसपास की दुकान संचालकों को घूल गर्द से परेशानी का सामना कर रहे हैं। वही ग्रामीण आठ माह में ही टुटे फुटे सड़क का भुक्तभोगी बनी रहती है निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही खलारी प्रखंड अंतर्गत होने वाले कार्यो की पोल खुल रही है। साथ ही फंड के दुरुपयोग किया जा रहा है जनता मुंह निहार रही है। ग्रामीणो ने संवेदकों पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...