गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़की बेरगी में विभिन्न मार्गों की स्थिति काफी जर्जर है एवं उनमें से कुछ मार्गों के बीच अवस्थित नालों के ऊपर पुलिया के निमार्ण की भी नितांत आवश्यकता है। उपायुक्त महोदय से निवेदन है कि वह इस मामले का संज्ञान लें एवं पहल करें।
उपरोक्त बातें स्थानीय मुखिया दशरथ मंडल ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत के बासोकुंडा हरिजन टोला, आदिवासी टोला से जनुम बेड़ा होते हुए धसलाही तक रोड की स्थिति अत्यंत जर्जर एवं खस्ताहाल है जिनके शीघ्र जिर्णोद्धार की आवश्यकता है साथ ही उक्त मार्ग के बीच में पड़ने वाले नालों पर पुलिया निर्माण की भी आवश्यकता है। इसके अभाव में स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों को काफी समस्याएं होती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन हेतु आयू को प्राथमिकता देने से कई योग्य लाभुक इस योजना का लाभ से वंचित रह जाएंगे इसलिए इस योजना को लेकर लाभुकों के चयन में पुर्व की भांति ग्राम सभा को वरियता दी जानी चाहिए ताकि इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ योग्य लाभुकों को मिल सके।