जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा पेट्रोल पंप के पास स्थित होटल रमाडा और अल्कोर में रोजाना विवाह समारोह की पार्टियां चलते ही रहती है। साथ ही समारोह में बहुतायत की संख्या में लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। यहां हाई सोसाइटी में रहने वाले लोगों की पार्टियां चलती है और सभी अपना स्टेटस मेंटेन करने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सवार होकर पार्टी में शामिल होने आते हैं। वहीं इतने सारे वाहनों के लिए दोनों होटल की पार्किंग भी कम पड़ जाती है। जिसके कारण सभी लोग सड़क पर जहां तहां अपने अपने वाहनों को पार्क कर होटल में पार्टी का आनंद उठाने चले जाते हैं। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग जाती है। वहीं सड़क पर वाहन खड़े होने से उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। अक्सर इन वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी ही रहती है। बावजूद इसके जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। वहीं होटल संचालक को सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है, लोगों की समस्याओं से नहीं। अब देखना यह है कि कब तक जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान कर पाती है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...