टंडवा: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में जर्जर सड़कों का अब कायाकल्प हो जाएगा।ग्रामीण सड़कों में फर्राटा दौड़ती वाहनों के साथ-साथ विकास का रफ्तार भी तेज होगा। दरअसल सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास के प्रयास से इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में तकरीबन 33 करोड रुपए की लागत से जर्जर सड़कों का विशेष मरम्मती की जाएगी। जिन सड़कों की विशेष मरम्मती की जाएगी उनमें प्रखंड मुख्यालय मयूरहंड से पीडब्लूडी तेतरिया मोड़,भाया सोकी – तिलरा पथ का विशेष मरम्मती कार्य, जिसमें तकरीबन 18 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 2.200 किलोमीटर लंबी नगमा से राजबर तक की सड़क का विशेष मरम्मती कार्य,करीब नौ किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क बबनडीह से मदाइन तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य,बारह किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क अलकडीहा से पेटादिरी तक विशेष मरम्मती कार्य, 2.200 किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क पीएमजीएसवाई रोड परोरिया से बेला तक विशेष मरम्मती कार्य और नवादा पंचायत भवन से नकीरा, नरचाकला, भाया नर्चाखुर्द पथ का विशेष मरम्मती कार्य जो तकरीबन 2.8 किलोमीटर दूरी का है। इन सभी सड़कों का विशेष मरम्मती कार्य किया जाएगा। विधायक किशुन कुमार दास ने बताया है कि इन सड़कों के मरमती का कार्य वर्षों से लंबित था, काफी मशक्कत के बाद इन सड़कों की मरम्मती का कार्य अब शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को इन सभी सड़कों के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया जाएगा जिसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मती का कार्य को होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और इससे न सिर्फ आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि विकास की रफ्तार भी तेज होगा।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...