खाई में गिरी बोलेरो, छह लोगों में से एक की मौत

नैनीताल : नैनीताल जिले में जौरासी खैरना के पास बोलेरो के खाई में गिरने से छह लोगों में से एक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने पांचों घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचा दिया है। पुलिस को बोलेरो के खाई में गिरने की सूचना प्रातः चार बजकर 12 मिनट पर दी गई।

इस सूचना के बाद एसडीआरएफ पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सभी रेस्क्यू किया। बोलेरो में छह लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने बाकी पांच घायलों को करीब के अस्पताल पहुंचाया। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान छतर सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।घायलों में सूरज सिंह पुत्र पान सिंह निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़, जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह डसीला निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़, संतोष मेहर निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़, हरीश कुमार निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है।

 

Related posts