शहर के बैरिया चौक और बाजार क्षेत्र में सड़क जाम से लोग परेशान

 

मेदिनीनगर: शहर के बैरिया चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण सड़क पर पैदल चलने वालो को भी परेशानी हो रही है। इस जाम को हटाने में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान दिन भर परेशान रहते है। इसके बाद भी जाम की समस्या बना ही रहता है।जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण है। सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर छोटे-छोटे दुकानदार अपनी दुकानें लगा देते हैं। ठेले वाले कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं।वही सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहन जाम का मुख्य कारण बन रहे है।इस कारण लोगों को दस मिनट के रास्ते आधा घंटे में तय करना पड़ रहा है।वही शहर के पंजाब नेशनल बैंक रोड में तो स्थानीय दुकानदारों ने लगभग पूरे सड़क पर ही अपना कब्जा जमा लिया है।शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे जगह जगह दुकान और फुटपाथी दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है जिससे सड़क छोटी हो गई है। इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं।जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची है। शहर के छह मुहान चौक से सटे फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण करने से सड़क सिकुड़कर छोटी हो गई है। थाना परिसर के आसपास भी अतिक्रमण कर दुकान लगाई जा रही है।वही सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर लगने की वजह से लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts