कई महीनो से गुरु चट्टी रोड के राम जानकी मंदिर के पास जमा पानी है 

 

बड़कागांव: बड़कागांव के गुरु चट्टी से ब्लॉक जाने वाले रोड में राम जानकी मंदिर के पास कई महीनो से तालाब की तरह जल जमाव है. इस रोड से होते हुए बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल ,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय ,फर्स्ट स्टेट प्ले स्कूल ,कौटिल्य महिला कॉलेज के विद्यार्थी एवं ब्लॉक व आंचल के पदाधिकारी भी आना जाना करते हैं .इसके अलावे पूजा अर्चना करने के लिए राम जानकी मंदिर शिव मंदिर भी लोग आना-जाना करते हैं .रोड में जल जमाव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थी कई बार गिरते नजर आते हैं.

राम जानकी मंदिर के पुजारी चिंतामणि महत्व का कहना है कि 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पूजा है राम जानकी मंदिर में झूलन का आयोजन होता है लोग दूरदराज से यहां भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी पूजा करने के लिए पहुंचते हैं रोड में जल का जमाव रहने के कारण इन लोगों को काफी दिक्कत हो होगी. ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद के पहल पर 1 वर्ष पहले नाली एवं दो वर्ष पहले पीसीसी पथ का निर्माण किया गया था. लेकिन सड़क निर्माण के दौरान रोड में गड्ढा कर दिया गया था. नाली का भी ऐसा निर्माण किया गया कि नली में सड़क का पानी जाता ही नहीं है.

जिस कारण से थोड़ी सी बारिश होने पर जल का जमाव हो जाता है. जल जमाव रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. आसपास के घरों में लोग वायरस बीमारी से आक्रांत है. गुरुचट्टी निवासी ब्रजकिशोर जायसवाल, नाटगढ़ा निवासी कीर्तन महतो का कहना है कि सड़क में गंदे पानी होते हुए राम जानकी मंदिर पूजा करने के लिए लोग जाने को मजबूर है. सड़कों में बरसात का जल जमाव बड़कागांव के राजू खंडेलवाल के घर के सामने, हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस के पास, मुस्लिम मोहल्ला जाने वाली रोड मोहम्मद खुर्शीद आलम के घर के पास सड़क में ही पानी जमा रहता है.

 

समाधान कैसे हो सकता है

____________

 

चिंतामणि महतो कैलाश महतो ,दीपक कुमार, मो इब्राहिम का कहना है कि सड़क के दूसरी ओर नाली को कुछ लोगों ने भर दिया है .उस पुराने नाली को पुनः निर्माण किए जाने से सड़क में जमे हुए पानी को नाली के माध्यम से निकाला जा सकता है.

मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ,पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी, बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान मैं डीएमएफटी फैंसी सड़क की दूसरी ओर नाली निर्माण की मांग की है.

Related posts