एक स्कॉर्पियो के कारण घंटे एम्बुलेंस जाम में फंसे रहे थे

पूर्व मुखिया के सूझ बूझ से जाम हटाकर स्कॉर्पियो को हजारीबाग भेजा गया

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव चौक में एक काले रंग के स्कॉर्पियो के कारण घंटे सड़क जाम रहा. इस कारण बड़कागांव का एंबुलेंस एवं कई स्कूलों के स्कूल बस जाम में फंसे रहे. एंबुलेंस दो मरीजों को बड़कागांव अस्पताल से हजारीबाग अस्पताल ले जा रहा था. स्कूल बस में बैठे बच्चे भी जाम से परेशान दिखे. 11 दिसंबर को 3:30 एक काले रंग की स्कॉर्पियो आदर्श मध्य विद्यालय के सामने सड़क में एक – डेढ़ घंटे से खड़ी थी. त्रिवेणी सैनिक माइनिंग कॉल लिमिटेड के मजदूरों को ले जाने वाली एक ही साथ चौक में 3 बसें आ गई थी. इस कारण बड़कागांव चौक में ट्रैफिक जाम हो गया. इस जाम में संगम पब्लिक स्कूल, बीएम मेमोरियल स्कूल सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज्ञानोदय विद्यालय समेत कई स्कूलों के बेस जाम में फंस गई बस में बैठे बच्चे काफी घबराए हुए थे.

सड़क जाम का कारण

बड़कागांव में इस तरह सड़क जाम आए दिन होते रहता है. सबसे ज्यादा दिन भर पर त्योहारों के दिन सड़क जाम होता रहता है. सड़क जाम होने का मुख्य कारण त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कई बसें एक साथ आना, सड़क के दोनों ओर नाले को सड़क सटाकर निर्माण करवाया जाना, बड़कागांव हजारीबाग रोड टंडवा रोड एवं बादम रोड में सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान खोलना है.

 

एंबुलेंस के लिए कराया रास्ता क्लियर

पूर्व मुखिया बिशुन रजक, पवन सोनी बरवाडीह निवासी सिपाही उमेश साव एंबुलेंस में बैठे तड़पते मैरिज को देखकर काफी भावुक हो उठे हैं एवं एंबुलेंस को हजारीबाग जाने के लिए रास्ता क्लियर करवा कर एंबुलेंस को हजारीबाग रवाना करवाया. एंबुलेंस के बाद भी लगभग आधा घंटे तक सड़क जाम रहा.

Related posts