मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- सीएम चम्पई सोरेन के कार्यक्रम में भाग लेने पीरटांड़ के बांध पंचायत से गिरिडीह आ रही महिला की सड़क दुघर्टना में हुई मौत के बाद उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग के साथ मृतिका के परिजनों ने हजाराें लोगों के साथ गिरिडीह, डुमरी मुख्य मार्ग को पीरटांड़ मुख्यालय के समक्ष पूरी तरह से जाम कर दिया।
मृत महिला के परिजनों ने प्रशासन एवं सरकार के समक्ष 15 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग रखी। मौके पर उपस्थित विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने लोगों से वार्ता करते हुए उनसे सड़क पर आवागमन को बहाल करने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने आश्रित परिवार को अपने तरफ़ से 80 हजार रुपए की सहायता के साथ कुल मिलाकर 5 लाख रुपए मुआवजा और जेएसएलपीएस में 6 हजार रुपए वेतन पर पीरटांड़ प्रखंड में ही परिवार के किसी एक सदस्य के लिए नौकरी का प्रबंध करने का आश्वासन दिया जबकि आश्रित परिवार 15 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर डटे रहे।
आश्रित परिवार के समर्थन में वहां पर जुटे ग्रामीणों के अनुसार सीएम के कार्यक्रम में लाखों-करोड़ों रू ख़र्च किया जा सकता है लेकिन किसी निर्दोष के प्राण की कीमत महज 4-5 लाख रुपए आंका जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
ग़ौरतलब है कि दिवंगत महिला को कोई पुत्र नहीं है उन्हें केवल पांच पुत्रियां ही हैं, मौके पर उपस्थित एसडीएम मो. शहज़ाद ज़फ़र भी लगातार परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते दिखे। कहा कि सरकार की संवेदनाएं मृतिका एवं आश्रितों के साथ है। उन्होंने मृतिका के परिजनों से कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत आपको हर संभव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
काफी मेहनत एवं मुशक्कत के उपरांत लगभग 3 घंटों के बाद उक्त मार्ग पर परिचालन बहाल किया जा सका। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, एसडीएम शहज़ाद परवेज, डीएसपी, बीडीओ, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष,भारी संख्या में पुलिस बल मृत महिला के परिजन एवं हजारों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।