सांसद और विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति
जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के प्रयास से जगन्नाथपुर अनुमंडल के 6 जर्जर सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। जिसपर कुल 13 करोड़ 63 लाख 99 हजार 800 रुपए की लागत राशि आएगी। यह सड़क नोवामुंडी, हाट गम्हरिया और जगन्नाथपुर प्रखंड तक ग्रामीणों को जोड़ती है। मगर सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को हर प्रकार की सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ता है। साथ ही इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में भी काफी कठिनाइयां होती है। जबकि गांव के बच्चों को स्कूल व कॉलेज जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। जिसके कारण शिक्षा पर असर भी पड़ता है। वहीं जर्जर सड़क के कारण स्वास्थ्य सुविधा, सरकारी कार्य के लिए अनुमण्डल, प्रखण्ड मुख्यालय समेत अन्य के लिए कठिनाइयां भी होती है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकू को मांग पत्र भी सौंपा था। जिसके तहत लोगों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुदृढ़ीकरण की मांग को दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमुखता से रखा भी गया था। इस योजना की निविदा का अधिसूचना कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, चाईबासा द्वारा निकाला गया है। इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाना है। दूसरी तरफ इसकी स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।