हर रोज सड़क जाम होने से फंसते हैं एंबुलेंस एवं स्कूली बच्चे

 

संजय सागर

बड़कागांव :बड़कागांव में हर दिन हर घंटो सड़क जाम की स्थिति रहती है. बड़कागांव में दिन भर घंटे दर घंटे सड़क जाम रहने से लोग परेशान रहते हैं. इससे बड़कागांव के लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किल होता है. सड़क जाम में एंबुलेंस का फंसना आम बात हो गयी है. एंबुलेंस के मरीज दर्द से तड़पते रहते हैं. 27 अगस्त को 2:00 बजे बड़कागांव चौक में एक एंबुलेंस 20 मिनट तक फंसा रहा. स्कूली बच्चे भी घर जाने के दौरान जाम में फंसे रहे.

बड़कागांव ,केरेडारी, टंडवा, खलारी, सिमरिया, बादम, बलिया, हरली के यात्री भी त्राहिमाम है. हर लोगों के दिमाग में हमेशा सवाल उठता रहता है कि बड़कागांव को सड़क जाम से कब मुक्ति मिलेगी. भारी वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर और कोल कंपनियों की लंबी-लंबी बसों का परिचालन होता रहता है. जबकि भारी वाहनों के लिए नो एंट्री भी लगी हुई. लेकिन नो एंट्री का उल्लंघन करते हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ठोस कदम नजर नहीं आता है. कई बार नेता, ऑफिसर जाम में फंसते नजर आते हैं. इतनी परेशानियां होने के बावजूद भी न जाने जनप्रतिनिधि क्यों शांत बैठे रहते हैं.

 

जाम का मुख्य कारण :

_______________

 

बड़कागांव से हजारीबाग रोड के छोटका बर से लेकर मुख्य चौक तक सड़क से सटाकर नाली निर्माण किए जाने, सड़क से सटे कई स्टॉल व दुकान लगाये जाने, त्रिवेणी सैनिक के वर्करों का एक साथ कई बसें आ जाने से सड़क जाम हो जाता है. तलसवार रोड में डीएमएफटी फंड से नाले का निर्माण मुख्य सड़क के किनारे 10 इंची बढ़ाकर बना देने से सड़क जाम होता रहता है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी.

Related posts

Leave a Comment