शहर में जाम से जनता परेशान: शैलेंद्र कुमार शैलू

 

मेदिनीनगर: भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार शैलू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की प्रतिदिन शहर के सदिक चौक से केलर शाहपुर तक सड़क जाम से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नौकरीपेशा व्यक्ति, मरीज आदि को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जो जनहित के लिए अच्छी बात नहीं है।उन्होंने जिला से लोगों को जाम से निजात दिलाने का आग्रह किया है।ताकि जनता समय पर अपना हर काम कर सके ,और सुकून से घर लौट सके। लगातार जाम होने से दुर्घटना और लड़ाई झगड़ा का संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ सुधार बदलाव की जरूरत है।उन्होंने कहा की सदिक चौक से भी सड़क जाम की बदतर स्थिति शहर के बाजार क्षेत्र में देखने को मिलता है।शहर के छह मुहान चौक से हॉस्पिटल चौक तक सड़क के दोनों साइड दुकानदारों का अतिक्रमण और डिवाइडर लगने की वजह से यहां पर भी प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Related posts