तुकबेरा में कई महीनो से बंद पड़ा रास्ता खुला ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

 

मेदिनीनगर: नावाबाजार झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु के नेतृत्व में मंच के द्वारा किए गए अथक संघर्षों के परिणामस्वरूप आज नावाबाजार के अंचलाधिकारी व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में तुकबेरा के दलित टोला के सैकड़ों दलितों का आवागमन का महिनों से बन्द रास्ता आज खोल दिया गया।लगभग निराश व नाउम्मीद हो चुके दलित समाज के महिलाओं-पुरुषों के अन्दर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर दलित समाज के अगुआ रामशरण राम ने झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु एवं केन्द्रीय कमिटी के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके संघर्षों के कारण आज हमारा बंद रास्ता खूल गया है। दलितों का वोट तो सबको चाहिए, लेकिन हमारी लड़ाई लड़ने में बिकाऊ नेता सहयोग नहीं करते हैं।आज की जीत ने साबित कर दिया कि शत्रुघ्न कुमार शत्रु के रुप में एक सच्चा व टिकाऊ नेता हमारी लड़ाई लड़ने को तैयार है।हमें उधार के नकली व बाहरी नेताओं के बदले भाई शत्रु जी को तन,मन व यथासंभव धन से सहयोग कर स्वाभिमान की लड़ाई राजनीतिक रूप से लड़ना चाहिए।ज्ञातव्य है कि इस मामले को लेकर झारखण्ड क्रांति मंच के बैनर तले कई प्रतिवाद नुक्कड़ सभाओं के बाद गत 19 जुलाई को नावाबाजार प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन कर दबंगों द्वारा महिनों से बन्द रास्ते को खोलने हेतु आन्दोलन किया गया था,जिस पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीओ श्री अनुराग तिवारी जी ने महिनों से बन्द रास्ते को खूलवाकर न्यायप्रियता व पीड़ित मानवता के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है,जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।इस अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी व्यक्त किया।

Related posts