9.29 करोड़ की लागत से हाता तिरिंग रोड की होगी मरम्मत – सांसद

जमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ 220 हाता तिरिंग रोड के अधूरा 3.8 किमी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। वहीं इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही एनएचएआई द्वारा निर्माण कराया जाएगा। उक्त बातें सांसद विधुत वरण महतो ने बुधवार प्रेसवार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सड़क की स्थिति से केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उन्हें अवगत करा दिया गया है। जिसपर मंत्री ने निर्माण के लिए 9.29 करोड़ की राशि भी स्वीकृत भी कर दी है। इस अंतर्राज्यीय सड़क की हालत काफी खराब है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी भी हो रही है। साथ ही उन्होंने चाईबासा एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप को निर्देश दिया है कि इसपर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराएं। जिसके तहत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़क को फोरलेन की तरह बनाने का प्रस्ताव है। मगर इसमें भूमि अधिग्रहण मसला आड़े आ रहा है। विभाग ने अब तय किया है कि सड़क जितनी चौड़ी है, उसी आधार पर सामंजस्य करते हुए नई सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं इसके लिए पुर्नप्राकल्लन भी कराया गया है। वहीं टेंडर की प्रक्रिया भी 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार, खेलाराम बेसरा, मुखिया देवी कुमारी भुमिज, श्यामल महाकुड़ समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts