डीटीओ ऑफिस से निकाली बाइक रैली
धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर चिरागोड़ा स्थित मिशन ऑफ नॉलेज स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्हें हेलमेट तथा सीट बेल्ट के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही सड़क पर ग्रुप बनाकर नहीं चलने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना होने पर घायल की मदद करने के लिए 108 पर एंबुलेंस को कॉल कर जानकारी देने सहित अन्य जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा बुक वितरित कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा सभी शिक्षक उपस्थित थे।अभियान की अगली कड़ी में आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई। जो जिला परिवहन कार्यालय से बेकारबांध, पूजा टॉकीज, रणधीर वर्मा चौक से लेकर जिला परिवहन कार्यालय तक गई।
बाइक रैली के माध्यम से लोगों के बीच यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट अवश्य लगाने सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी. द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, पुलिस विभाग के आरक्षी तथा आमजन उपस्थित रहे।