993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों का किया गया चयन
जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में शनिवार एक दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार शमिल हुई। इस दौरान उन्होंने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। मेले में 35 नियोजकों से प्राप्त कुल 3241 रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रामाकृष्णा फोर्जिंग लि., ओमनी ऑटो लि., सुधीशा फाउंड्री, श्रृंहत ग्रुप्स, ड्रीम स्टीम डिजिटल, कनेक्ट कॉर्प, ब्रिक्स इंडिया लि., बीके स्टील प्राइवेट लि. और जमना ऑटो लि. इत्यादि के द्वारा कुल 3241 अलग-अलग पदों पर जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 8 वीं पास से लेकर इन्टर, स्नातक, आईटीआई, डिल्पोमा, बीटेक तक था। रोजगार मेला में लगभग 2000 अभ्यार्थी शामिल हुए और जिसमें कुल 993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। वहीं अजय कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के साथ-साथ उप निदेशक (नियोजन), जमशेदपुर-सह-मुख्यालय, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड के अलावा प्रत्युष शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), आलोक कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां, संदीप किस्पोट्टा, नियोजन पदाधिकारी किरीबुरू, (पश्चिमी सिंहभूम), अनामिका तिर्की, नियोजन पदाधिकारी एवं राहुल कुमार, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर तथा कार्यालय के कर्मियों की देख-रेख में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेले का सफल संचालन किया गया।