रोटरी क्लब का तीन दिवसीय रायला ‘पंख’ कार्यक्रम का सफल समापन

 

जमशेदपुर : कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (आरवाईएलए) कार्यक्रम ‘पंख’ का समापन रविवार को हुआ। जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल को विकसित करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को उभारना था। कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रेरक सत्र आयोजित किए गए। कर्नल अरोड़ा द्वारा ‘वाइडनिंग होराइजन्स’ नामक सत्र में छात्रों को यूरोपीय संघ के अनुसंधान एवं विकास पहल के बारे में जानकारी दी गई। वहीं प्रज्ञा सिंह ने आत्म नेतृत्व पर जोर देते हुए बताया कि सकारात्मक मानसिकता और आत्म-प्रेरणा से सफलता के नए द्वार खुल सकते हैं। जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने ‘विकल्प प्रचुर’ सत्र में निरंतर प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन रोटरी क्लब के शरत चंद्रन के संदेश के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीम ब्रह्मपुत्र ने पहला, टीम इंडस ने दूसरा और टीम कावेरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा करीम सिटी कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष आरटीएन अमित मुखर्जी, दीप्ति सिंह, अमिताभ बक्शी, अचिंतो बनर्जी, नंद किशोर अग्रवाल, जेबी सिंह, डॉ रविंद्र कुमार, नीता अग्रवाल, अमित डे, शंपा डे, संजीव सेगल, अनुपम सहगल, पायल रंजन, प्रतिम बनर्जी, अमरेश सिंहा, प्रीति सहगल, वंदना, रीता झा, अंजनी सहाय, अशोक झा, ध्रुव अग्रवाल, अनिमेष चपोलिया, बबीता केडिया, श्वेता चांद, प्रीति सैनी, विद्या तिवारी, मिस्टर तिवारी, अंजनी सहाय, अनिल धनधनिया, राधिका धनधनिया, ऋषि चंद्रानी और श्रद्धा चंद्रानी समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में क्लब ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और रायला ‘पंख’ 2025 को युवाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।

Related posts

Leave a Comment