राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कूड़ा कचरा फूल नदी में न फेंकने का अनुरोध के साथ जागरूक भी करने का संकल्प लिया

कतरास: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण विभाग, कतरास नगर के द्वारा जल संरक्षण संकल्प अभियान की शुरुआत जल को साक्षी मान कर किया गया । सभी स्वयंसेवकों ने जल को अपने हाथ में लेकर संकल्प लिया की जल का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व बनता है तभी जल प्रदूषण से होने वाले जानलेवा बीमारियो से समाज को बचाया जा सकता है एवम समाज को कूड़ा कचड़ा फूल नदी में ना फेकने का अनुरोध के साथ जागरूक भी करने का संकल्प लिया गया । उक्त कार्यक्रम में संघ के पर्यावरण प्रमुख दिवेश कुमार, सोमशेखर शर्मा, चंदन चक्रवर्ती, दीपक हाड़ी, शंकर हाड़ी, विक्की हाड़ी, बबलू हाड़ी, शिवा हाड़ी, महेश भुईयां, बबलू भुईयां, राम धर्मेंद्र भुईयां एवम निगम के सफाई कर्मी उपस्थित थे।

Related posts