जपला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य विजयादशमी पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन उत्सव संपन्न

 

हुसैनाबाद: पलामू जपला नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार को विजयादशमी उत्सव के पावन अवसर पर भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूरे जपला नगर में जय घोष और अनुशासन के साथ संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया, जिससे पूरे नगर में उत्साह और गर्व की भावना का संचार हुआ।पथ संचलन के समापन के बाद, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजन उत्सव का आयोजन हुआ, जहां मां दुर्गा की आराधना भी की गई।शस्त्र पूजन के दौरान संघ के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया गया।मुख्य बौद्धिक कर्ता एवं विभाग बाल्य शारीरिक प्रमुख शशि जी ने अपने प्रेरक संबोधन से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने संघ की परंपराओं और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। श्री शशि जी ने स्वयंसेवकों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण और अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में जिला संघ चालक श्रीमान दिनेश प्रसाद कश्यप जी, विभाग सेवा प्रमुख देवदत्त सिंह जी, नगर कार्यवाह उदय नाथ विश्वकर्मा जी, खंड व्यवस्था प्रमुख शिव कुमार मेहता जी, दशरथ यादव जी, मुख्य शिक्षक प्रिंस कुमार मेहता जी, विवेक दुबे जी, सौरभ जी और अन्य सम्माननीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिससे नगर में उत्साह और समर्पण की भावना का संचार हुआ।

Related posts