रामगढ़: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन (झारखंड ) प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम विलास साहु ने सामाजिक कार्य प्रगति को देखते हुए श्री गणेश प्रसाद गुप्ता ( श्री गणेश फ्यूल स्टेशन नया टांड ) के प्रोपराइटर को रामगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त किया। श्री गणेश प्रसाद गुप्ता को रामगढ़ जिला प्रभारी बनाए जाने पर तेली साहु समाज के लोगों को संगठित कर शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक पृष्ठभूमि पर जन-जागरूकता लाकर समाज को सबल बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर गणेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमे महासंगठन में जो जिम्मेवारी दी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का भरपूर प्रयत्न करूंगा । इस मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिला उपाध्यक्ष अशोक साव, दिनेश प्रसाद, गुलाब साहू, महेश साव, कृष्णा साहू, केदार साव, ढलान साव, हरि साहू, माथुर साव, सुरेश साहू, सहदेव साव सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी।
आरटीएसएम रामगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त
