ग्रामीण एसपी ने एमजीएम जलसा बार गोलीकांड का किया खुलासा, हथियार, कारतूस और खोखा बरामद

जमशेदपुर : बीते 11 सितंबर की रात्रि 10:50 बजे एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास स्थित जलसा बार में हुए गोलीकांड का खुलासा बुधवार की दोपहर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में किया। मामले में एमजीएम हिल व्यू कॉलोनी लाइन नंबर 2 बी निवासी आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है। आगे मामले में ग्रामीण एसपी ने बताया कि 11 सितंबर की रात्रि जलसा बार में आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई अपने एक साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

इसी बीच गुंजन यादव, देवनारायण यादव समेत उसके तीन-चार साथी भी शराब लेने के लिए बार में पहुंचे और बार मालिक से शराब की मांग की। मगर मालिक ने काफी रात होने का हवाला देते हुए शराब देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सभी मिलकर हो हंगामा करने लगे। वहीं शोरगुल सुनकर पहले से शराब पी रहे आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई और साथी गुंजन यादव व देवनारायण यादव समेत अन्य से उलझ गए। इसी बीच आक्रोश में आकर आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर गुंजन यादव और देवनारायण यादव पर दो राउंड फायरिंग कर दी।

जिससे दोनों घायल हो गए। जबकि घटना को अंजाम को देकर आरोपी अपने साथी के साथ दो तल्ला छत से कुदकर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी को हल्की चोटें भी आई। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना को लेकर गुंजन यादव के बयान पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर थाना प्रभारी के साथ साथ टीम ने अनुसंधान के क्रम में 12 घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध वर्ष 2012 में एमजीएम और वर्ष 2013 में सीतारामडेरा थाने में फायरिंग और मारपीट का मामला भी दर्ज है। वार्ता में डीएसपी पटमदा सुमित कुमार और थाना प्रभारी राजू भी मौजूद थे। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई गोपाल कुमार, कौशल कुमार, नयन कुमार सिंह, अमीएल एक्का, एएसआई आलोक कुमार सिंह, आरक्षी 1605 अमर सिंह राठौर और गृह रक्षक चालक 4003 मोनू कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।

 

Related posts