मस्जिदों में रही खूब चहल-पहल और रौनक, रात-भर इबादत में मश्गूल रहे लोग
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- इबादत (प्रार्थना) और मगफिरत (गुनाहों से माफी) का त्योहार शबे-बरात कल अदब, एहतराम औ संजीदगी के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों और मस्जिदों में काफी रौनक और चहल-पहल रही। खास तौर पर बरवाडीह, मुस्लिम बाज़ार,कुरैशी मोहल्ला,दर्जी मोहल्ला,स्टेशन रोड,भंडारीडीह, मोहनपुर,बोरो,जगपतारी, बिशनपुर,पचम्बा,डंडियाडीह,सब्जी मोहल्ला,तेलोडीह आदि क्षेत्रों में शबे बरात को लेकर मस्जिदों को ख़ास तौर पर सजाया गया था। विभिन्न मस्जिदों में रात-भर लोग इबादत करते हुए नज़र आए। इबादत के दौरान लोग नमाज़ और क़ुरान पढ़ते रहे।
अहले सुबह लोग स्थानीय कब्रिस्तान गए और वहां पर भी फातिहा पढ़ा गया। ऐसी मान्यता है कि शबे- बरात के अवसर पर लोगों के मृत परिजनों की आत्माएं उनके घरों में कुछ देर के लिए आती हैं अतः लोग इबादत के द्वारा अल्लाह से अपने मृत परिजनों के लिए दुआ करते हैं।
चपुआडीह पंचायत के मुखिया सह बेंगाबाद प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष मो. शमीम,मधवाडीह मुखिया सिद्दीक अंसारी एवं लुप्पी मुखिया बारीक अंसारी ने पंचायत एवं प्रखंड वासियों को शबे- बरात की बधाई दिया।