शहीद राजेश साहा का 22 वां शहादत दिवस मनाया गया

चतरा: आज 22 दिसंबर 2024 रविवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा इकाई व शहीद राजेश साहा के परिजनों द्वारा पुनडरा के शहीद राजेश साहा का 22 वां शहादत दिवस सिमरिया के डाड़ी चौक में मनाया गया।

प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही शहीद के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया,साथ ही मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा व सलाहकार दिलीप कुमार सिंह (ओनरी कैप्टन) द्वारा शहीद के पिता शिवनारायण साहु व माता अंजनी देवी को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा देश में सेना का योगदान व शहीद राजेश साहा के जीवनी का वृतांत किया गया। आज ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से पारित हुआ कि डाड़ी चौक का नामकरण शहीद राजेश चौक रखा गया।

बताते चलें राजेश साहा सिमरिया के पुंडरा गांव निवासी थे,सेना में भर्ती होकर काश्मीर के रजौरी सेक्टर में सेवा दे रहे थे कि आतंकवादी अभियान में 20 दिसंबर 2002 ई.को हंसते हंसते देश के लिए कुर्बान हो गए थे। 22 दिसंबर 2002 को इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पुंडरा में किया गया था।

इस प्रोग्राम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा,कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, सलाहकार दिलीप कुमार सिंह (ओनरी कैप्टन), प्रखंड अध्यक्ष किसून राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, सदस्य प्रेमचंद प्रसाद, अरुण सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, डाड़ी मुखिया गोपाल महतो, शहीद के भाई बीरेंद्र कुमार, शहीद सहेंदर के पिता मोहन साहू और सैकड़ों ग्रामीण मौजुद थे। शहीद परिवार और गांव वाले ने पुर्व सैनिक संगठन की सराहना की है। मंच का संचालन मोहन कु.साहा ने किया।

अंत में भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शहादत दिवस समारोह का समापन किया गया।

Related posts

Leave a Comment