साहिबगंज में धूमधाम से निकाला गया खाटू बाबा निशान का शोभा यात्रा

250 निशान बाबा खाटू मंदिर में चढ़ाया गया।

साहिबगंज: फागुन मास के एकादशी पर होली महोत्सव अवसर पर खाटू वाले प्रभु श्याम बाबा के निशान शोभा यात्रा चौक बाजार स्थित अ म ख पंचायत भवन चौक से सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में साज सज्जा के साथ निकली।जो शहर के गांधी चौक , बाटा चौक, गुड़ बाजार, महाजन पट्टी एवं गोपाल पुल मार्ग से भ्रमण करते हुए खाटू श्याम मंदिर पुरुषोत्तम गली में पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां 250 निशान बाबा खाटू को चढ़ाया गया।बताते चले रिमझिम बारिश के बीच निशान यात्रा सफल रहा।

मौके पर बबिताकेजरीवाल, ज्योति भारद्वाज,नेहा भारद्वाज, शिखा अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, मुख्य पुरोहित विक्की शर्मा सहयोगी पुजारी पण्डित जगदीश प्रसाद शर्मा, पंडित सोनू पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।वही संध्या बेला में प्रति वर्ष की तरह 47 वा वार्षिक फागुन उत्सव मंदिर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में संयोजक पीयूष केजरीवाल, सौरभ अग्रवाल, सूरज शर्मा, अंकित श्रॉफ, विकास कौशिक, शंकर खंडेलवाल ,विकास पारीक ,अभिषेक अग्रवाल, अंकुश स्वदेशी, मोनू केजरीवाल जेकी दीवान ,राजेश दीवान सुशील भारतीया सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग दिया।

47 वा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव रंग रंगीला फागुन मेला 2024 कार्यक्रम के तहत बुधवार को भव्य निशान यात्रा प्रातः 9:00 बजे एकादशी अखंड ज्योत एवं रात्रि जागरण संध्या 6:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में ,21 मार्च 24 को प्रातः 7:00 से दोपहर 12:00 तक श्याम प्रभु की, 22 मार्च 2024 को अखंड ज्योत प्रातः 9:00 बजे से सवामनी पूजन प्रातः 10:00 बजे सांवरे की महफिल संध्या 3:00 बजे से, 56 भोग रात्रि 8:00 बजे अ म ख पंचायत भवन चौक बाजार में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। वही प्रतिवर्ष की तरह 23 मार्च 2024 को समय दोपहर 1:30 बजे से श्री श्याम रसोई कार्यक्रम आयोजित श्री श्याम भक्त मंडल साहिबगंज की ओर से की गई है।

Related posts