शहीदों पर राजनीति बर्दास्त नहीं – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

जमशेदपुर : भारतीय सेनाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर स्थित पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान पर राजनेताओं के बयान से पुरा सैन्य समाज आक्रोशित है। वहीं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनेताओं द्वारा दिए गए बयानों की कड़ी निन्दा भी करता है। इस संबंध में परिषद के संस्थापक पेटी ऑफिसर वरुण कुमार ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राजनीतिक दल जिस तरह राष्ट्र विरोधी बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उसे भारतीय सेना के जवान कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता वोट और सत्ता के लालच में घुसपैठियों को शरण देकर नागरिक संशोधन कानून का विरोध कर अपने ही देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष विनय यादव ने सेना को एक धर्मनिरपेक्ष सरकारी संस्थान बताते हुए कहा कि सेना सभी धर्म का सम्मान करती है और राष्ट्र धर्म को निभाती है। अतः वीर शहीद पर इस तरह की टिप्पणी कतई मंजूर नहीं है। बीते दिनों बिहार से राजद नेता तेजस्वी यादव, पप्पू यादव,।कश्मीर से फारूक अब्दुल्ला के अलावा पंजाब के चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सैनिक की शहादत पर राजनीति कर विवादित बयान पेश किए गए थे। एक तरफ पूरा देश उस वीर जवान को खोने के गम में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इन राजनेताओं द्वारा सेना के प्रति इस तरह का बयान बेहद शर्मसार करने वाला है।

Related posts