कॉलेज के कर्मियो का वेतन हुआ दोगुना, हर शिक्षक को मिले पाच लाख सलाना

टंडवा: नैक से जुडने के बाद भी छात्र-छात्राओ के पठन पाठन पर सुधार हो या न हो पर वनांचल कॉलेज के प्रोफेसर समेत 23 कर्मियो के वेतन दो गुना हो गया। इन कर्मियो के आंगन मे खुशिया तो आयी पर जो छात्र भविष्य तराशने कालेज आये है उनके भविष्य पर कौन सवाल उठाये?जिन 14 प्रोफेसरो को पहले अनुदान की राशि 20 से 22 हजार महिना मिला करती थी वह साल 2023-24 मे अनुदान की राशि दो गुना बढ गयी। सरकार ने अनुदान की 96 लाख कालेज को भुगतान किया है जबकि नैक से जूडने से पहले यह रकम 48 लाख थी। बताया गया कि पिछले माह हर शिक्षक को लगभग 40 हजार के महिना के हिसाब से एक साल के लगभग पांच लाख अनुदान की राशि कालेज के सचिव अक्षयवट पाण्डेय ने भुगतान किया। वही ननटीचिग स्टाप को लगभग 30 हजार के हिसाब से भुगतान किये गये। कहने को इस कालेज मे लगभग 1500 छात्रो का नामांकन है। पर इनकी उपस्थिति और इनकी शैक्षणिक गुणवत्ता टंडवा मे चर्चा बना हुआ है। इस कालेज कमेटी के अध्यक्ष विधायक किसुन कुमार दास है और विधायक के प्रतिनिधि अक्षयवट पांडेय सचिव है।

Related posts