Md Mumtaz
खलारी: मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी तट से हो रहे अबैध बालु के कारोबार में चल रहे एक ट्रैक्टर को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात लगभग 12 बजे नदी तट पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक सहित अन्य को कब्जे में ले लिया मारपीट कर जंगल के बीच बांध दिया और लपरा निवासी दानिश अंसारी का महिंद्रा द्रैक्टर मौके से भाग निकले । वही दूसरी ओर गस्ती बल स्थानीय रेलवे क्रासिंग में अबैध बालू लदे टर्बो से पैसा वसूलने में लगे हुए थे। घटना के संबंध में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने कहा कि कोई लिखित शिकायत थाने में किसी के द्वारा नहीं किया गया है। वही टेक्ट्रर चालको ने रातभर अपने चालकों को ढूंढ परेशान जब नदी तट के करीब जंगलों में ढूंढा तो चालक उपचालको को को वापस घर लाया गया। घटना से टेक्ट्रर चालको सहित उनके टेक्ट्रर ओनर में दहशत का माहौल बना हुआ व्याप्त है।