सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ एनुअल फंक्शन का आयोजन

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा पेश किया गया एक से बढ़कर एक पर्फार्मेंस

आयोजन में जुटे जिले के हजारों खासो-आम

गिरिडीह:- सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मोतीलेदा में कल वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़कर एक पर्फार्मेंस पर शानदार प्रस्तुति दी गई। नृत्य, गीत और ड्रामा की जबरदस्त प्रस्तुति ने वहां पर उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। वे बच्चों की प्रस्तुति पर लगातार तालियां बजाते रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्वागत गीत, स्कूल बैंड,योगा पर्फार्मेंस, स्कूल एनुअल रिपोर्ट, गणेश वंदना, सेनोरिटा डांस, स्टोरी आफ रामानुजन, सेल्फ डिफेंस, एनिमल थीम, ग्लोबल वार्मिंग, विमेन इम्पावरमेंट, हाॅरर डांस, भांगरा आदि प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

Related posts