सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित

 

जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024 में 3500 विद्यार्थियों को प्रमाणित कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह पहल भारत सरकार की स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया पहलों के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), बिग डेटा और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर उनकी नौकरी की योग्यता बढ़ाना है। साल 2023 में 3000 छात्रों को प्रशिक्षण देने के बाद इस वर्ष सैमसंग ने 12 प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में अपनी पहुंच को बढ़ाते हुए 3500 छात्रों को इस पहल में जोड़ा। सैमसंग साउथ-वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट सह सीईओ जेबी पार्क ने कहा कि हम सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के माध्यम से भारतीय युवाओं को भविष्य के इनोवेटर्स बनाने के लिए कौशल में सुधार कर रहे हैं। यह प्रोग्राम भारत की विकास यात्रा, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। प्रोग्राम के तहत हर डोमेन में टॉपर्स को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सैमसंग के उत्पाद दिए जाएंगे। चयनित राष्ट्रीय टॉपर्स को दिल्ली एनसीआर में सैमसंग की अत्याधुनिक फैसिलिटीज का दौरा करने का अवसर भी मिलेगा। जहां वे कंपनी के लीडर्स से मिल भी सकेंगे।

Related posts