सनातन उत्सव समिति ने की 22 जनवरी को जिले में शराब व मांस की दुकानें बंद रखने की मांग

जमशेदपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन के साथ साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उस दिन पूरे देश में उत्साह और उल्लास रहेगा। जिसको लेकर सनातन उत्सव समिति ने उस दिन पूर्वी सिंहभूम जिले में मांस व शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने की मांग की है। साथ ही शनिवार इस संबंध एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया। इस दौरान सनातन उत्सव समिति ने बताया कि 22 जनवरी को साकची हनुमान मंदिर ग्यारह हजार दीपों से जगमगाएगा। साथ ही 101 किलो का एक विशाल लड्डू प्रभु श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने के शुभ अवसर पर लोगों के बीच वितरीत भी किया जाएगा। वहीं समिति ने उपायुक्त को बताया कि धार्मिक उपासना विधि में किसी प्रकार की अपवित्रता या अनावश्यक विवाद, कलेश उत्पन्न न हो, इसके लिए सात्विक कार्य जरूरी है।

Related posts