बड़कागांव में बालू का अवैध उत्खनन जोरों पर

 

संजय सागर

 

बड़कागांव : जहां एक ओर प्रशासन चुनाव को सफल करवाने में व्यस्त है, वही बालू माफिया बालू का अवैध उत्खनन करने में मस्त है. दिन रात सैंकड़ो ट्रैक्टर एवं दर्जनों हाइवा से बालू का अवैध उठाव, हर माह करोड़ों रुपए का राजस्व की चोरी हो रही है.खनन विभाग, पुलिस, प्रशासन मौन है.

बालू का अवैध ढुलाई ट्रैक्टरों, टर्बो एवं हाइवा से होती है .रात में नदियों से बालू ढुलाई किए जाने से वाहनों की आवाज से लोगों को नींद हराम हो रही है .वहीं नदी के साथ-साथ पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है . बड़कागांव आंचलिक क्षेत्र के बादम के बदमाही नदी,आंगो स्थित दामोदर नदी, सांढ़, विश्रामपुर के बड़की नदी, हहारों नदी, बड़कागांव थाना के बगल में मंझला बाला नदी, छवनिया नदी, सिरमा नदी, चोरका पंडरिया नदी, नयाटांड़ के कुमरडीहा, तलसवार, शिवाडीह, गोंदलपुरा, पतरा, पलांडू, सतबहिया, महुदी, सोनपुरा, सिंगार सराय आदि नदियों से बालू का उत्खनन जोरों पर जारी है. अधिकांश ट्रैक्टरों, हाइवा एवं टर्बो से बालू को ढक कर नहीं ढोया जाता है, जिसके कारण बालू सड़कों में गिरते जाता है . धूलकण भी उड़ते रहता हैl जिससे सड़क दुर्घटना होती है.

 

क्या कहना है सीओ का

 

अनचाराधिकारी मनोज कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बालू के अवैध उत्खनन के मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे.

 

कहां कहां है बालू यार्ड: बड़कागांव में लगभग आधा दर्जन से अधिक बालू डंप चल रहा है. जिसमें नयाटांड़, तलसवार में दो, सांढ़ में एक, शिबाडीह दो, पतरा में एक, अंबा टोला एक, बड़कागांव के छवनिया पुल के पास शामिल है . इसके अलावा कई बालू डंप नदियों में ही बना दिया गया है .

Related posts