संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव अंचल क्षेत्र के सुदूरवर्ती जोभिया घाटी एवं पसरिया घाटी के बीच में अवैध बालू लदा हुआ तीन हाईवा को बड़कागांव के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने जब्त किया. हाइवा को उरीमारी थाना प्रभारी को सौंप दिया गया. जब्त दो हाइवा को उरीमारी थाना ले जाया गया तथा तीसरे हाइवा लें जाने के क्रम में हाइवा मालिक के द्वारा लोकर से हाइवा में लगे जीपीएस को बंद कर दिया. जिससे हाइवा बंद हो गया. वहीं पदाधिकारीयों के द्वारा जब्त हाइवा कि सभी तरह के दस्तावेज जांच कि जा रही है. वहीं कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मची रही. और रात भर गाड़ी छुड़ाने को लेकर कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी गाड़ी छुड़ाने के लिए एडी-चोटी लगाते रहें. लेकिन बात नहीं बनतें सुबह सब भागे. वहीं बड़कागांव प्रखंड में एक भी नदी बालू घाट टेंडर नहीं होना और रोजाना सैकड़ों गाडी हाइवा-ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की जा रही है. तथा दर्जनों बालू यार्ड संचालित है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. हंसराज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध बालू का उत्खनन एवं अवैध कारोबारी पर नियंत्रण किया जाएगा. बालू की चोरी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.