जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा एवं चाकुलिया अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जप्त किए गए बालू लघु खनिज कुल 52,500 सीएफटी की आम नीलामी अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। जिसमें सिंगराई मुर्मू गुड़ाबांदा पुंसिया अगरपाड़ा निवासी सिंगराई मुर्मू उच्चतम डाक वक्ता घोषित हुए। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उच्चतम डाक वक्ता द्वारा संपूर्ण राशि जमा कराने के बाद इनके पक्ष में जब्त मात्रा का परिवहन चालान निर्गत किया जाएगा। इस नीलामी से सरकार को लगभग 5,20,000 रुपए राजस्व की प्राप्ति भी होगी।