खलारी प्रशासन ने अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ खाना पूर्ति की

एसीसी मिडिल स्कूल, रेलवे बिल्डिंग, डीएम एफटी, सहित अन्य विकास के कार्यों में गिराए जाने वाले बालू स्थानीय प्रशासनों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है

Md Mumtaz

ख़लारी: ख़लारी थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी बिचौलिए कर रहे हैं उगाही। थाना क्षेत्र के सफ़ही नदी,दामोदर नदी, सपही नदी तट से बेखौफ बालू का उठाव जारी है। लेकिन इस अवैध बालू का कारोबार से अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बिचौलिए जेब भरने का जरिया बन गया है। इसमें अफसरशाही,जनता के मशीहा कहे जाने वाले जनप्रतिनिधियों भी इसका हिस्सा है। इस हिस्से के भागीदार में कोई ट्रैक्टर का इंट्री नही होता है । वही ट्रैक्टर चालक भी कम उम्र के होते हैं साथ ही बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों में रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी नहीं होता है। उसे पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर जी जान लगा देते है। वही रेलवे बिल्डिंग, डीएम एफटी मद सहित अन्य मंदों से यहां तक एससी मिडिल स्कूल में हो रहे भवन निर्माण के कार्य में लगातार बालू गिरने वाले पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बालु उठाव कारोबार में लगे बेचौलिय मालामाल हैं। बालु उठाव कर रहे एक्का दुक्का ट्रैक्टरों को पकड़ अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य के साथ थाना प्रभारी फरीद आलम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं बालू उठाव करने वाले लोगों पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसे बालू माफिया लगातार नदियों में अवैध रूप से बालू उत्खनन कर नदी नदियों का जलस्तर खत्म कर रहे हैं।

Related posts