जमशेदपुर : हल्दीपोखर पूर्वी, पश्चिम व गंगाडीह पंचायत में मंगलवार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद विधुत वरण महतो उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धि व जनहित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री की सोच समाज के अंतिम व्यक्ति तक रोटी, कपड़ा और मकान समेत सभी सुविधाएं पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन खाता, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री आवास शुरूकर गरीब तक पहुंचाने का काम किया है। पीएम मोदी के बेहतर आर्थिक नीति के कारण हमारा देश विश्व में आर्थिक दर की श्रेणी में 5 वें पायदान पर आ गया है। वहीं वर्ष 2027 तक हमारा देश तीसरे पायदान में आ जाएगा। वहीं उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि 34 पंचायतों में केंद्र सरकार के योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अच्छे से प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर प्रचार वाहन से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को एलईडी स्क्रीन पर दिखाते हुए सभी से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गई। अंत में उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया। मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, वरिष्ठ भाजपा नेता दुलाल मुखर्जी, पार्षद सूरज मंडल, बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़, मुखिया देवी कुमारी भुमिज, मुखिया दुखनी माई सरदार, मुखिया फरजाना सुल्तान, मुखिया कार्तिक मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार, होपना महाली, मनोज सरदार, मंडलाध्यक्ष सुदीप डे, चंद्रशेखर गुप्ता, खेलाराम बेसरा, सनत सी, पंसस सजन सरदार, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, ग्राम प्रधान मो. असलम, सीआई नवीन पूर्ति, प्रमोद कुमार, राजू सरदार, बीएओ देवेन महतो, पंसस साधुचरण सामद व प्रेमलता ,जेएसएलपीएस के निखिल महतो समेत अन्य लाभार्थी मौजूद थे।
सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किया साझा, लिया संकल्प
