बाघमारा: आज सरस्वती पूजा के अवसर पर विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो मालकेरा दक्षिण मे आयोजित सरस्वती पूजा मे शामिल हुए। पूजा कमिटी के द्वारा श्री सुरज महतो को स्वागत करते हुए पूजा पंडाल पहुँचे एवं श्री महतो ने सरस्वती माँ का आशीर्वाद लेकर पुरे बाघमारा विधानसभा के लोगो के लिए मंगलमय की कामना किये।
बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्यासी श्री सुरज महतो सरस्वती पूजा के कार्यक्रम मे मालकेरा दक्षिण दास टोला मे शामिल हुए
