मनईटांड़ में बच्चों ने बनाई पतंग से मां शारदे की अनोखी पूजा पंडाल माँ सरस्वती की आराधना में जुटा मोहल्ला

धनबाद: धनबाद मनईटांड़ के बैंक कॉलोनी रोड़ में मुहल्ले के स्कूली बच्चों ने ख़ुद से बहुत सारा पतंगों को जोड़ कर मां शारदे का सुंदर पंडाल बनाया है. इस पंडाल के अंदर ही मां सरस्वती की मूर्ति रखकर पूजा अर्चना किया गया. यहीं नहीं पंडाल की विद्युत सज्जा करने के साथ ही बच्चों ने अपने पंडाल के जरिए स्वच्छता का संदेश भी दिया है. दरअसल इस पंडाल के जरिए आसपास के बच्चों ने कई संदेश दिया है.
जिसमें ईको फ्रेंडली पूजा पंडाल के जरिए मां सरवस्ती की आराधना कर ये बताने की कोशिश की है दुनिया की हर छोटी चीज बहुत अनमोल है.उपयोगिता उसके महत्व को साबित करती और दूसरा स्वच्छता से बढ़कर इस धरती पर कुछ भी नहीं है. जैसे विद्या का अर्थ ज्ञान से उसी तरह विनय का अर्थ विनम्रता से है. इस पूजा पंडाल के निर्माण से जुड़े जिन बच्चों और अभिभावकों का सहयोग रहा है इसमें स्वेता कुमारी, संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, किरण कुमारी, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार और रितेश सिंह शामिल है.

Related posts