संजय सागर
बड़कागांव :बड़कागांव तथा आसपास के क्षेत्र में माता सरस्वती की पूजा व हवन करने के बाद विसर्जन किया गया. बड़कागांव के कर्णपुरा कॉलेज, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, कौटिल्य महिला कॉलेज, झारखंड कॉलेज, इंटर आर्ट्स कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल ,आदर्श मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय,बी एम मेमोरियल स्कूल, द सेंट्रल पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय विकास विद्यालय,सति इंग्लिश एकेडमी नयाटांड़, सती इंग्लिश अकैडमी हरली, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल हरली, बादम मध्य विद्यालय, बादम मुख्य चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय स्कूल एवं कॉलेज में विसर्जन किया गया एवं शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया .विद्यार्थी जय मां शारदे विद्या वर दे आदि नारे लगा रहे थे .कई स्कूलों कॉलेज के विद्यार्थी डीजे साउंड के नागपुरी एवं खोरठा गीत पर सड़कों में नाचते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए अपने-अपने जलाशय तालाब व नदिया जा रहे थे. आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमा, शिक्षक चेतलाल राम, विनोद रजक, हमेंद्र कुमार, दीपक राणा, मुनेश कुमार, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, राजू कुमार, नकुल महतो, कार्तिक सोनी, कैसर अंजुम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम, सचिव कुलदीप कुमार, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के मोहम्मद इम्तियाज, प्रकाश महतो, गौतम कुमार पांडे, बी एम मेमोरियल स्कूल में प्रबंधक संदीप कुशवाह पिंटू कुशवाहा, नयाटांड़ के सती इंग्लिश अकैडमी में संतोष राम, हरली के सती इंग्लिश अकैडमी के प्राचार्य राजू कुमार, प्रबंधक किशोरी महतो के नेतृत्व में माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन किया गया.
एक दूसरे को अबीर देकर बसंत पंचमी मनाया
बड़कागांव प्रखंड में सरस्वती माता की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान लोगों ने बसंत पंचमी पर्व मनाया. एक दूसरे से लोग अबीर देकर भाईचारगी एवं एकता का विशाल पेश किया.सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक एवं क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे अबीर लगाया एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.