सरस्वती पूजा को लेकर जोगता थाना प्रांगण में की गई शांति समिति की बैठक
कतरास: जोगता थाना परिसर थाना प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गई, जिसमे थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा की डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है, यदि कोई पूजा कमिटी को डीजे का प्रयोग करते हुए पाया गया तो डीजे को जप्त करते हुए पूजा कमिटी के साथ साथ डीजे के मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पूजा कमिटी से थाना में आवेदन देते हुए पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी सदस्यों का नाम पता के साथ मोबाइल नंबर थाना में उपलब्ध कराने को कहा है। आगे थाना प्रभारी दिपक कुमार ने कहा की पूजा स्थान के आसपास यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में पाए जायेंगे तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन दिनांक 16.02.2024 के संध्या 04.00 बजे तक हर हाल में कर लेना है। अन्त में क्षेत्र वासियों से शांति पूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने का अपील करते हुए कहा की पूजा को पूजा की तरह करें इसे मनोरंजन का पर्व न समझें। इस पूजा में अशांति फैलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार, पु अ नि देवीलाल बेसरा, पु अ नि रमेश कुमार सिंह , टाटा सिक्योरिटी विकास कटारिया, जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह उर्फ पलटु, निर्मल कुमार, जसीम अंसारी,विष्णु चौहान अन्य गणमान्य सहित जोगता थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी वेक्तिगण शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए।