सरस्वती पूजा में फुहड गीतों पर रहेगा प्रतिबंध

टंडवा: थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता सीओ राजेंद्र कुमार दास संचालन नव पदस्थापित इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने किया।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पथो में पड़ने विद्यालय-महाविद्यालयों को पूजा व विसर्जन दिन कोल ट्रांसपोर्टिंग पर नो इंट्री का पालन करने, डीजे के तेज आवाज और फुहहड़ गीतों पर बैन रखने, और 15 फ़रवरी को माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने पर निर्णय लिया गया।इस दौरान कोयला ट्रांपोर्टिंग किये जा रहे कोल वाहनों को कम स्पीड, ब्रेकेटिग का पालन, इत्यादि पर गहन रूप से चर्चा की गयी। सीओ राजेन्द्र दास ने अपने संबोधन में कहा कि टंडवा प्रखंड कंपनियो से घिरा हुआ है जिस प्रकार से टंडवा को विकास होना चाहिए वह नही दिख रहा है।हम सब मिलकर टंडवा को विकास की गति देंगें ।वही थाना प्रभारी अनिल उरांव ने अपना परिचय देते हुए कहा कि आप सबो को पुलिस द्वारा सुरक्षा दिये जायेगे, हमारी प्राथमिकता है कि थाना क्षेत्र में विकास के बाधक तत्वों को समाप्त करने और शांति स्थापित रखना है । इस मौके पर रोहित कुमार, अभिनव आनंद, रंजीत मंडल, शिवानी पासवान,जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व प्रमुख सीता राम साव,राहम मुखिया विश्वजीत उरांव, उपेन्द्र पाण्डेय, सर्वजीत गंझु, भागवत गुप्ता, राजेश पासवान, मुखिया महेश मुंडा, रौशन अंसारी, मनीर आलम, वासुदेब रविदास, विजय साव, हेमराज साव, मोबिन अंसारी, मनोज यादव, बिरजू उरांव, मोहन उरांव समेत कई उपस्तिथ थे।

Related posts